यूपी के बागपत जिले के बड़ौत में युवक की हत्या कर दी गई। शुक्रवार रात युवक की चाकुओं से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है। मृतक का नाम उमर था।
Updated Date
बागपत। यूपी के बागपत जिले के बड़ौत में युवक की हत्या कर दी गई। शुक्रवार रात युवक की चाकुओं से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है। मृतक का नाम उमर था।
वह बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के सुनहरी मस्जिद के पास का रहने वाला था। मृतक रात में किसी काम से चौराहे पर खड़ा हुआ था, तभी 3-4 हमलावरों ने उस पर हमला बोल दिया और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया की दबंगों ने दो-तीन दिन पहले भी उमर पर मोबाइल को लेकर हमला किया था। इस दौरान उमर वहां से भाग आया था और आज बदमाशों ने सड़क पर घेरकर हत्या कर दी।