कांकेर जिले के पखांजुर से डोटोमेटा सड़क पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक महेंद्र नेताम पिता बुधराम नेताम पिव्ही नंबर 41 में संचालित भूत मेला देख कर बाइक से अपने घर डोटोमेटा जा रहा था।
Updated Date
पखांजुर। कांकेर जिले के पखांजुर से डोटोमेटा सड़क पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक महेंद्र नेताम पिता बुधराम नेताम पिव्ही नंबर 41 में संचालित भूत मेला देख कर बाइक से अपने घर डोटोमेटा जा रहा था।
इसी दौरान वाहन की टक्कर से महेंद्र नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही पखांजुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इमरजेंसी सेवा 108 की मदद से घायल युवक को पखांजुर सिविल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पखांजुर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।