दिल्ली में आप पार्टी के कई मंत्री इस वक्त जेल में बंद हैं। इसी को लेकर आप बीजेपी पर आरोप लगा रही है तो दूसरी ओर बीजेपी आप पर पलटवार कर रही है।
Updated Date
नई दिल्ली। दिल्ली में आप पार्टी के कई मंत्री इस वक्त जेल में बंद हैं। इसी को लेकर आप बीजेपी पर आरोप लगा रही है तो दूसरी ओर बीजेपी आप पर पलटवार कर रही है। इसी संदर्भ में आप पार्टी की मंत्री अतिशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। कहा कि शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूरी तरीके से साफ कर दिया है कि 30 करोड़ का तो घोटाला छोड़िए, एक भी पैसे का घोटाला दिल्ली सरकार में नहीं हुआ है। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने 85 पन्नों के फैसले में कही है।
दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी ने दावा करते हुए कहा है कि शराब घोटाले में आरोपी दो लोग राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को शनिवार को इस मामले में जमानत दे दी गई।
अतिशी ने कहा है कि 6 महीने से भी ज्यादा समय से सीबीआई के कई अधिकारी इस मामले में जांच में लगे हुए हैं। दोनों जांच एजेंसियों में से 500 से ज्यादा लोगों को जांच के लिए तैनात किया गया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि तथाकथित शराब घोटाले में क्या आरोप लगाए गए हैं। पहला आरोप तो यही है कि आप सरकार ने नई आबकारी नीति में 1000 करोड़ का रिश्वत लिया है। दूसरा यह आरोप है कि यह जो पैसे लिए गए हैं उसका इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में प्रचार करने में लगा दिया है।
आप पार्टी पर लगे थे कई आरोप
बता दें कि आबकारी मामले में आम आदमी पार्टी के दो मंत्री तो जेल में है ही। इसके साथ ही कई ऐसे नेता है जो दोनों एजेंसियों की रडार पर चल रहे हैं। अब अतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देखना होगा कि बीजेपी क्या कुछ कहती है। क्योंकि कई इल्जाम बीजेपी पर भी लगाए गए हैं। इससे पहले दिल्ली के सीएम को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था।