बीजेपी के सांसद के खिलाफ कई दिनों से पहलवान धरने पर बैठे है लेकिन अब यह धरना व्यापक रूप लेने वाला है ।
Updated Date
नई दिल्ली । तकरीब 30 दिन हो चुके है लगातार दिल्ली के जंतर-मतंर पर पहलवानों का धरना जारी है पहलवानों ने साफतौर पर कह दिया है कि जबतक बृजभूषण शरण सिंह को जेल अंदर बंद नहीं किया जाएगा तब तक यह प्रदर्शन यूं ही चलता रहेगा और इसी संदर्भ में आज शाम को पहलवान कैंडल मार्च निकालने वाले है पहलवानों ने दिल्ली की जनता से भी अपील की है वो इस कैंडल मार्च में आए और पहलवानों का सहयोग करें ।
बृजभूषण का आया विवादित बयान
पहलवानों का धरना दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी है तो उस बीच बृजभूषण शरण सिंह ने एक विवादित बयान भी दे दिया बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि यह मुकदमा छुआछूत का है सही छुआ या गलत छुआ और इसी छुआछूत को रोग लेकर देवियां आ गई है इधर बता दें कि देवियों से मतलब महिला पहलवानों से है जो कि बृजभूषण के ऊपर तमाम आरोप लगाईं है बात यहीं नहीं रूकती बृजभूषण के इस बयान को लेकर पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि बृजभूषण के घर मां –बेटियां और महिलाएं नहीं है ।
जानकारी दे दे कि बृजभूषण शरण सिंह महाराणा प्रताप की जयंती समारोह के लिए मऊ के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे वहां पर उन्होंने कहा कि पहलवान जो प्रदर्शन कर रहे है वो आज तक नहीं बता पाए कि कब हुआ, क्या हुआ, कहां हुआ कैसे हुआ इसके साथ ही आगे कहा कि कल खाप पंचायत हुई थी उसमें तय हुआ था कि सांसद जी का नार्को टेस्ट करा लिया जाए शाम को मैनें कह दिया कि मेरा नार्को टेस्ट करा लिया जाए और इसके साथ ही उन पहलवानों का भी नार्को टेस्ट कराया जाए जो कि धरना दे रहे है जिससे की इन षड्यंत्रकारियों को पता लग जाए कि बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि ये जो मुकदमा है वह बेड टच एंड गुड टच का है. यह छुआछूत का मुकदमा है।
विनेश फोगाट पर साधा निशाना
बृजभूषण शरण सिंह की बात यहीं खत्म नहीं होती है आगे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि जैसे मंथरा ने रोल प्ले किया था कैकेयी ने रोल प्ले किया था ठीक वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई है, पहले हजारों पहलवान धरना दे रहे थे और अब सिर्फ 3 पति और 3 पत्नी धरना दे रहे है. हम इस मंथरा का भी शुक्रिया अदा करेंगे जब परिणाम आ जाएगा ।