दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा को बहुमत मिला। लेकिन दिल्ली का सीएम कौन बनेगा इसे लेकर भाजपा आलाकमान ने अभी किसी भी नाम को हरी झंडी नहीं दी है।
Updated Date
दिल्ली। दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा को बहुमत मिला। लेकिन दिल्ली का सीएम कौन बनेगा इसे लेकर भाजपा आलाकमान ने अभी किसी भी नाम को हरी झंडी नहीं दी है। केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा से लेकर सिख सीएम तक की चर्चा तेज है लेकिन सबसे ज्यादा किसी के नाम की चर्चा है तो वह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की।
सूत्रों के अनुसार अमेठी से सांसद रही स्मृति ईरानी सीएम पद की प्रबल दावेदार है। क्योंकि भाजपा दिल्ली में महिला चेहरे पर दांव लगाना चाहती है। स्मृति ईरानी की गिनती देश की चर्चित और तेज तर्रार नेताओं में होती है। वह पीएम नरेंद्र मोदी की करीबी भी मानी जाती है इसके चलते उनका नाम रेस में ऊपर चल रहा है। बात करें स्मृति के दिल्ली कनेक्शन की तो स्मृति का जन्म दिल्ली में हुआ और पढ़ाई लिखाई भी यहीं पूरी हुई इसलिए माना जा रहा की स्मृति वहां के माहौल को अच्छे से समझती है। साथ ही उनके पिता पंजाबी हिंदू और मां पूर्वोत्तर की थी। ऐसे में स्मृति पंजाब पूर्वोत्तर की भी समझ रखती है। और यूपी की सियासत करने के चलते वहां के लोगों से भी कनेक्ट है। हालांकि स्मृति ईरानी को सीएम बनाने से भाजपा को एक बार फिर चुनाव में कूदना पड़ेगा इसलिए उनके नाम पर चर्चा बहुत ही सूझ बुझ से हो रही है। हालांकि अमेठी हार से गायब हो चुकी स्मृति पर भाजपा दांव लगाती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी क्योंकि 2014 में उन्हें हार के बाद भी मोदी ने मंत्री बना दिया था लेकिन 2024 में हार के बाद कैबिनेट से छुट्टी कर दी थी।