यूपी के कौशांबी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में ठंड से बचाव में कोयले की अंगीठी जलाना एक परिवार को महंगा पड़ गया। बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने दो महिलाओं व एक युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक महिला व युवक का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने वारदात की सूचना पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Updated Date
कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में ठंड से बचाव में कोयले की अंगीठी जलाना एक परिवार को महंगा पड़ गया। बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने दो महिलाओं व एक युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक महिला व युवक का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने वारदात की सूचना पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कोखराज के बम्हरौली गांव में कुल्ली अपने परिवार सहित रहता है। कुल्ली पेशे से दिहाड़ी मजदूर है। उसके परिवार में पत्नी कमला देवी, बेटा संजय कुमार व उसकी पत्नी नीतू देवी है। नीतू 6 माह की गर्भवती है। संजय ने गांव के घर में एक छोटी किराना स्टोर की दुकान खोल रखी है। कुल्ली मंगलवार को काम के सिलसिले में प्रयागराज गया था। संजय, उसकी पत्नी नीतू व मां कमला देवी मंगलवार की शाम खाना खाकर ठंड से बचाव के लिए घर के एक कमरे में कोयले की अंगीठी जलाए हुए थे।
इसी बीच वह सभी अपने अपने बिस्तर पर सो गए। बुधवार की सुबह गांव के रवीन्द्र कुमार संजय की दुकान पर कुछ समान लेने आए। दुकान बंद देख कर उन्होंने आवाज़ लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला और न ही कोई कमरे से आवाज आई। आशंका में उन्होंने घर के दरवाजे को खटखटाना शुरू किया। कोई आवाज़ व आने पर ग्रामीणो की भीड़ संजय के घर के बाहर एकत्रित हो गयी। लोगों के घर के अंदर झांक कर देखा तो संजय उसकी पत्नी व मां बिस्तर पर बेहोश पड़े थे।
लोगो ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रमीणों ने दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेस को काल किया गया। ग्रामीणों के मुताबिक, काल किए जाने के 45 मिनट बाद भी एंबुलेस नहीं आई तो ग्रामीणो ने अपने निजी वाहन से बेहोश पड़े पत्नी पत्नी व मां को अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल में डॉक्टरों ने संजय व उनकी मां कमला का इलाज शुरू कर दिया है। जबकि संजय की गर्भवती पत्नी नीतू को मृत घोषित कर दिया।