Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. ये क्या कर रहा Domino’s? वेज आर्डर करने पर दे डाला नॉनवेज … कस्टमर भड़का

ये क्या कर रहा Domino’s? वेज आर्डर करने पर दे डाला नॉनवेज … कस्टमर भड़का

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने डोमिनोज से पिज्जा का ऑर्डर दिया,

By up bureau 

Updated Date

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने डोमिनोज से पिज्जा का ऑर्डर दिया, लेकिन डोमिनोज द्वारा युवक को नॉनवेज पिज्जा डिलेवर कर दिया गया। जब युवक ने पिज्जे को खाया तो उसे स्वाद अलग आया और एहसास हुआ कि उसने नॉनवेज पिज्जा खाया है। युवक ने इसको लेकर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। युवक ने सख्त कार्रवाई की मांग की। युवक की शिकायत के बाद डोमिनोज के कर्मचारियों ने माफी मांगी।

पढ़ें :- हरदोई पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा- अखिलेश साईकिल लेकर सैफई जाए, 2047 से पहले कुछ नहीं...

दरअसल, कर्मचारी नगर में डोमिनोज का आउटलेट है। आरोप है कि लखन शर्मा नाम के युवक ने शुक्रवार को एक पिज्जा का ऑर्डर दिया था। पिज्जा उसे जल्द डिलेवर भी किया और उस पर वेज का स्टीकर लगा हुआ था, लेकिन खाने के बाद युवक लखन शर्मा को पता चला कि वह पिज्जा नॉनवेज है। जब युवक ने इस बात का विरोध किया और शिकायत की तो डोमिनोज के कर्मचारियों ने माफी मांग ली और कहा कि ऐसी गलती कभी नहीं होगी।

वहीं लखन शर्मा ने कहा कि इस लापरवाही से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है। उन्होंने थाना इज्जत नगर में इसकी शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक गलती नहीं, बल्कि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ है।

लखन शर्मा का आरोप है कि डोमिनोज आउटलेट के मालिक ने मामले को दबाने के लिए उन्हें कुछ ले देकर मामले को खत्म करने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में की है और मेल के माध्यम से कंपनी को भी जानकारी दी है। लखन शर्मा की मांग है कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुट गई है।

पढ़ें :- Jhansi : मंदिर से सोने के कलश चुराने की थी साजिश, पुलिस ने घटना से पहले ही मंदिर के पुजारी सहित 6 शातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com