जब से अतीक अहमद और अशरफ की मौत हुई है प्रयागराज में गहमागहमी बढ़ी हुई है कई सवा खड़े हो रहे है पुलिस प्रशासन पर और सरकार पर लेकिन इस बीच दोनों भाईयों के मौत के बाद से कई खुलासे हुए है.
Updated Date
शनिवार की वो रात जब ना सिर्फ प्रय़ागराज बल्कि पूरा यूपी दहल उठा था गोलियों की आवाज एक बार फिर से सुनने को मिली थी जिसके बाद से हर कोई डर के माहौल में सहमा पड़ा हुआ है एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे है आज हम आपको बताएंगे वो कौन से खुलासे है जो दोनों डॉन ब्रदर्स के मौत के बाद से हो रहा है.
हत्यारों का बड़ा खुलासा
सबसे बड़ा खुलासा तो यहीं हुआ है कि जो अतीक और अशरफ को मारने आए थे उन्होंने पहले से प्लेन बनाया हुआ था उस समय से जब से अतीक को साबरमती जेल से प्रय़ागराज जेल लाया जा रहा था और उसके बाद से ही प्लानिंग कर ली थी कि कैसे दोनों भाईयों के हत्या को अंजाम देना है इसी सिंलसिले में दोनों ने उस जगह की रैकी भी की थी और उनका मकसद साफ था कि इन दोनों भाईयों को मारकर हमे अपना राज कायम करना है और एक बड़ा नाम अपराध की दुनिया में बनाना है. इसी के साथ यह भी जानकारी सामने आई है कि तीनों हत्यारों का संपर्क सीधे सुंदर भाटिया से था जो कि पहले से ही जेल में बंद था बता दें कि सनी नाम के शुटर ने जेल में बंद सुंदर भाटी से मुलाकात की थी उसके बाद इसी साजिश रची और अतीक और अशरफ को मौत के घाट भी उतार दिया.
अशरफ की चिट्ठी
एक और बड़ा खुलासा होने जाएगा जो कि अशरफ की चिट्ठी से होगा बता दें कि सूत्रों के हवाले खबर निकलकर सामने आ रही है कि जब अशरफ बरेली जेल में बंद था उसी वक्त अशरफ ने एक चिट्ठी लिखी थी और इसी चिट्ठी में उसकी तरफ से उस अधिकारी का नामं लिखा गया था जिसने अशरफ को मारने के लिए कहा था कि एक से दो हफ्ते में जेल से निकालकर मार दिया जाएगा इसके साथ ही अशरफ की तरफ से यह भी कहा गया था कि यह चिट्ठी जब मैं मर जाऊं उसके बाद इसको चीफ जस्टिस तक पहुंचा दी जाए और सीएम को भी दे दी जाए.