कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है। ऐसे में राहुल गांधी ने उस मंच से जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और कर्नाटक की जनता का धन्यवाद जताया। कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही BJP हारी है।
Updated Date
बेंगलुरु । आज कर्नाटक की जनता को उनका सीएम मिल गया। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने भी हिस्सा लिया। समारोह के बाद राहुल गांधी मंच पर आए और कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद जताया। कहा कि सच तो यह है कि बीजेपी को हार मिली है। क्योंकि बीजेपी लगातार भ्रष्टाचार कर रही थी। मुझे पता है आप लोग पिछले 5 सालों में काफी परेशानी झेल चुके हैं। लेकिन आपकी वो परेशानी अब खत्म होगी। क्योंकि अब आप लोगों ने कांग्रेस को जिताया है।
आज बनाया जाएगा कानून
राहुल गांधी ने कहा कि मैं झूठे वायदे नहीं करता हूं । इसीलिए जैसा कि मैनें कहा था पहली कैबिनेट में 5 कानून बनाए जाएंगे तो वो पांच कानून बनाए जाएंगे। पहली ही कैबिनेट की मीटिंग में, कर्नाटक की जनता को मिलेगी यह सौगात।
तो यह वायदे है जो कि कांग्रेस ने किए हैं। इन वायदों को पहली कैबिनेट की मीटिंग में कानून का रूप दिया जाएगा।