सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चे के साथ मजदूरी के नाम पर मारपीट और मानसिक शोषण
Updated Date
ललितपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चे के साथ मजदूरी के नाम पर मारपीट और मानसिक शोषण हो रहा है। वीडियो में बच्चे को बिलाखता देख कलेजा पसीज जाएगा। ये मामला यूपी के ललितपुर है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग बच्चे से घंटों काम करवाया जा रहा था, साथ ही उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी। देखें वीडियो..
दरअसल पूरा मामला सदर कोतवाली ललितपुर क्षेत्र में स्थित बेकरी फैक्ट्री का है जहाँ पर एक 12 साल के नाबालिग बच्चे को बंधक बनाकर जबरजस्ती मजदूरी कराई जा रही है इतना ही नहीं मजदूरी कराने के बाद बच्चे को पूरा पैसा भी नही दिया जाता। बेकरी ठेकेदार द्वारा बच्चे के साथ गाली गलौज व मारपीट की जाती है..। इसका वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया…। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने व मीडिया में आने के बाद अब ललितपुर पुलिस कार्यवाही करने की बात कह रही है।