Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO : जाम हटवाने पहुंचे सदर कोतवाल को देख योगेश वर्मा को याद आया पांच माह पहले का थप्पड़ काण्ड, लगा दी फटकार

VIDEO : जाम हटवाने पहुंचे सदर कोतवाल को देख योगेश वर्मा को याद आया पांच माह पहले का थप्पड़ काण्ड, लगा दी फटकार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा का काफिला ट्रैफिक जाम में फँस गया। जिससे वह आग बबूला हो गए।

By up bureau 

Updated Date

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा का काफिला ट्रैफिक जाम में फँस गया। जिससे वह आग बबूला हो गए। उनका गुस्सा इस हद तक भड़क गया कि उन्होंने सदर कोतवाली इंस्पेक्टर को बुलाकर उन्हें जमकर खरी खोटी सुना दी। इंस्पेक्टर को देखकर उन्हें कुछ महीनों पहले हुए थप्पड़कांड की भी याद आ गई और उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि ये थप्पड़कांड नहीं है कि हमें अवधेश सिंह से थप्पड़ लगवा दिया। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- मायावती ने दी भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया बीएसपी का कोऑर्डिनेटर

वीडियो बीते दिनों सोमवार रात का बताया जा रहा जब सदर विधायक योगेश वर्मा अपने कार से संकटा देवी मार्ग से गुजर रहे थे। इस मार्ग पर बिजली के तारों का काम चल रहा था जिसकी वजह से जाम लगा हुआ था। इस दौरान उनकी कार भी ट्रैफिक जाम में फंस गई। जब उनकी कार आगे नही बढ़ पाई तो वो बुरी तरह भड़क गए और कार से बाहर आ गए। जिसके बाद उन्होंने उच्च आधिकारियों को फोन लगाया, जिस पर सीओ सिटी और शहर कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंच गए। बीजेपी विधायक की नजर जैसे ही कोतवाल अंबर सिंह पर पड़ी उनके पुराने जख्म हरे हो गए और वो बुरी तरह उन पर भड़कने लगे। उन्होंने पांच महीने पहले उनके साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्हें फटकार लगाई और कहा कि कोतवाल साहब ये सदर विधायक योगेश वर्मा का थप्पड़कांड नहीं है। अवधेश सिंह से एक थप्पड़ लगवा दिया था उसके लिए आपका धन्यवाद। सही से काम करो। इस पर पुलिस अधिकारी उन्हें समझाते हुए नजर आए।

पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com