उन्होंने कहा कि जब भी देश से बाहर जाएं तो अपने राजनीतिक चश्मे को यहीं छोड़कर जाएं....ये बयान जगदीप धनखड़ ने विश्व होम्योपैथी दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान दिया
Updated Date
उपराष्ट्रपति का राहुल गांधी पर निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं….विदेश में दिए गए उनके एक बयान ने राजनीति में एक नया बवाल मचा दिया…लगातार बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी को माफी मांगने को कहा गया…लेकिन राहुल गांधी ने कहा मैं गांधी हूं…सावरकर नहीं….जिसके बाद राजनीति में फिर से बवाल मच गया…कई नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई….अब फिर से राहुल गांधी पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने निशाना साधा है…ब्रिदेन दौरे के दौरान राहुल गांधी की एक टिप्पणी पर जगदीप धनखड़ ने बड़ा बयान दिया है….उन्होंने कहा कि जब भी देश से बाहर जाएं तो अपने राजनीतिक चश्मे को यहीं छोड़कर जाएं….ये बयान जगदीप धनखड़ ने विश्व होम्योपैथी दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान दिया…..इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत 2047 में अपनी आजादी की शताब्दी की नींव रख रहा है…ऐसे में देश की गरिमा पर हमला करने की हर कोशिश को कुंद किया जाना चाहिए….
जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी को दी सलाह
जगदीप धनखड़ ने कहा कि ‘जब भी हम देश से बाहर जाते हैं…हमें अपना राजनीतिक चश्मा देश में ही छोड़ देना चाहिए….यह देश के साथ-साथ व्यक्ति विशेष के लिए भी फायदेमंद होगा…’ उपराष्ट्रपति का यह बयान राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बाद आया है…जिसमें राहुल गांधी ने खेद जताया था…कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस बात पर ध्यान देने में विफल रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया हैं..’ बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की थी….उन्होंने विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया था और उनसे माफी की मांग की थी…इसके बात सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर तनातनी देखने को मिली थी….