मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंतिम छोर तक विकास की किरण कैसे पहुंचे इसको लेकर प्रयासरत रहते हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और निर्णय लिया है, जिसके तहत सचिवालय में अपर सचिव स्तर के अधिकारी ब्लॉकों में जाकर रात्रि प्रवास करेंगे, जिसको लेकर पूरा प्लान तैयार हो चुका है, क्या है यह प्लान, क्या कुछ मुख्यमंत्री धामी का इसको लेकर कहना है, देखिए रिपोर्ट।
Updated Date
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंतिम छोर तक विकास की किरण कैसे पहुंचे इसको लेकर प्रयासरत रहते हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और निर्णय लिया है, जिसके तहत सचिवालय में अपर सचिव स्तर के अधिकारी ब्लॉकों में जाकर रात्रि प्रवास करेंगे, जिसको लेकर पूरा प्लान तैयार हो चुका है, क्या है यह प्लान, क्या कुछ मुख्यमंत्री धामी का इसको लेकर कहना है, देखिए रिपोर्ट।
जनता के द्वार सरकार ..जी सीएम धामी ने मास्टर प्लान तैयार किया है इस मास्टर प्लान में विकास कार्यों की मॉनिटरिंग ग्राउंड जीरो पर जाकर हो, इसको लेकर भी प्रयास करते हैं, खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिलों में रात्रि प्रवास कर विकास कार्यों की जहां समीक्षा करते हैं,वहीं आम जनता से मिलकर सरकार के कामकाजों की फीडबैक लेने का भी काम करते हैं,तो आम जनता की समस्याओं को भी दूर करने का काम करते हैं।
मंत्रियों को जहां प्रभारी जिलों में रात्रि प्रवास करने के समय – समय पर निर्देश देते है,वहीं शासन में बैठे सचिवों को भी प्रभारी सचिव का जिम्मा देकर, जहां उन्होंने आम जनता के बीच जाकर विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करने का खाका पहले ही खींचा है,तो वही अब अपर सचिव रैंक के अधिकारी भी ब्लॉक में जाकर विकास कार्यों की मॉनिटरिंग कर आम जनता की समस्याओं को भी दूर करने का काम करेंगे।
95 विकास खंडों को लेकर अपर सचिव रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगा भी दी गई है,जल्द ही अधिकारी ब्लॉकों में रात्रि प्रवास कर विकास कार्यों की जहां मॉनिटरिंग करेंगे, तो वहीं प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उन लोगों को मिल रहा है, जिनके लिए योजनाएं शुरू की गई है इसका भी फीडबैक सरकार को देंगे साथ ही विकास के काम किस तरीके से और तेजी से होंगे इसको लेकर आम जनता की भी राय लेने का काम करेंगे।
सरकार की मंशाः लगातार बना रहे अधिकारियों और जनता के बीच संवाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में जनता को विकास की योजनाओं का लाभ मिल सके। अधिकारियों और जनता के बीच लगातार संवाद बना रहे उसके लिए कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अगर अधिकारी जनता के बीच पहुंचेंगे तो जनता की ज्यादातर समस्याएं मौके पर ही निस्तारित हो जाएगी।
अपर सचिव स्तर के अधिकारियों के ब्लॉक में रात्रि प्रवास करने को भाजपा ने जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूर दृष्टि की सोच का परिणाम करार दिया है,तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि जब भी कोई चुनाव आता है सरकार को आम जनता समस्याएं दूर करने की याद आ जाती है, और चुनाव जाने के बाद आम जनता को उन्हीं के हाल पर छोड़ देती है प्रदेश में निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री इस तरीके से अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस निर्णय पर जहां विपक्ष भले ही सवाल उठाए लेकिन जब अधिकारी ब्लॉकों में जाकर विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे और जनता दरबार लगाएंगे तो निश्चित ही इसका फायदा आम जनता को मिलेगा ।