लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की पांच सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल में 49.94%, हरिद्वार में 49.62%, अल्मोड़ा में 38.43%, टिहरी में 44.95% और गढ़वाल में 42.12% मत पड़े।
Updated Date
देहरादून। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की पांच सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल में 49.94%, हरिद्वार में 49.62%, अल्मोड़ा में 38.43%, टिहरी में 44.95% और गढ़वाल में 42.12% मत पड़े।
राजधानी देहरादून के छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क्लेमेनटाउन में मतदाता नहीं पहुंच रहे हैं। मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े।
आसपास के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। पुलिस व प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी है, लेकिन मोटीधार, मसराना, बीच कफलानी, लोहारी गढ़, दोक, पटरानी और रतनाली गाड के ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं है। चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मतदाताओं का इंतजार कर रहे हैं।