उत्तरप्रदेश एटीएस ने भिलाई से आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। यूपी ATS ने स्मृति नगर से आतंकवादी वजीहउद्दीन को धरदबोचा। वह स्मृति नगर के SBI कालोनी के प्लांट नंबर 127 में गुपचुप तरीके से रह रहा था। वजीहउद्दीन यूपी के AMU से पीएचडी कर रहा था।
Updated Date
भिलाई। उत्तरप्रदेश एटीएस ने भिलाई से आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। यूपी ATS ने स्मृति नगर से आतंकवादी वजीहउद्दीन को धरदबोचा। वह स्मृति नगर के SBI कालोनी के प्लांट नंबर 127 में गुपचुप तरीके से रह रहा था। वजीहउद्दीन यूपी के AMU से पीएचडी कर रहा था।
आतंकवादी को यूपी एटीएस की टीम ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ पहुंची। एटीएस ने बताया कि वजीहउद्दीन और संगठन के कुछ सदस्य देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। एटीएस ने बताया कि वजीहउद्दीन ISIS से जुड़ा था। यूपी एटीएस ने कार्रवाई से पूर्व दुर्ग पुलिस को जानकारी दे दी थी।