अलीगढ़ में 7 अक्टूबर की शाम से शुरू हुई बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई है. लगातार पिछले 24 घंटे से बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है. भारी बारिश से अलीगढ़ का शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र, दोनों जलमग्न हो गए हैं. शहर की पॉश कॉलोनियों में भी जलभराव लगातार बढ़ रहा है.
Updated Date
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है. यूपी मौसम विभाग के अनुसार 12 अक्तूबर तक 49 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, बस्ती, महाराजगंज, बाराबंकी में भी तेज़ बारिश होने की आशंका है.
अलीगढ़ में 7 अक्टूबर की शाम से शुरू हुई बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई है. लगातार पिछले 24 घंटे से बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है. भारी बारिश से अलीगढ़ का शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र, दोनों जलमग्न हो गए हैं. शहर की पॉश कॉलोनियों में भी जलभराव लगातार बढ़ रहा है. भारी बारिश की सबसे ज्यादा मार ग्रामीण क्षेत्रों में है, खड़ी हुई फसलें बारिश से बर्बाद हो गई हैं. अलीगढ़ के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह के आदेशानुसार लगातार रुक-रुक कर हो रही अत्यधिक बरसात के कारण अलीगढ़ में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक समस्त बोर्ड के विद्यालयों को 10 से 11 अक्टूबर तक का अवकाश घोषित किया है.