UP STF ने मंगलवार सुबह 1 लाख के सुपारी किलर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सुमित सिंह उर्फ़ मोनू चवन्नी को पुलिस ने एनकाउंटर मे मार गिराया। UP STF की टीम ने मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी सुमित सिंह उर्फ़ मोनू चवन्नी को मार गिराया। पूर्वांचल और बिहार के माफिया शाहबुद्दीन व अन्य गिरोह के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हत्या करता था।
Updated Date
लखनऊ। UP STF ने मंगलवार सुबह 1 लाख के सुपारी किलर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सुमित सिंह उर्फ़ मोनू चवन्नी को पुलिस ने एनकाउंटर मे मार गिराया। UP STF की टीम ने मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी सुमित सिंह उर्फ़ मोनू चवन्नी को मार गिराया। पूर्वांचल और बिहार के माफिया शाहबुद्दीन व अन्य गिरोह के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हत्या करता था।
जौनपुर जिले के बदलापुर इलाके में हुई STF की बदमाश से मुठभेड़। बदमाश मऊ ज़िले का रहने वाला था।UP STF के डिप्टी एसपी डीके की टीम ने मुठभेड़ मे मारा एक लाख का इनामी बदमाश।सुमित सिंह के पास से AK-47 रायफल,9 एमएम पिस्टल और 1 बोलेरो गाड़ी बरामद की गई। सुमित के साथ मौजूद 2 लोग एनकाउंटर के दौरान भागने में कामयाब रहे। जौनपुर के बदलापुर इलाके में मुठभेड़ हुई।