मादक पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत झाँसी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने संदिग्ध ट्रक की तलाशी
Updated Date
प्रयागराज। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत झाँसी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने संदिग्ध ट्रक की तलाशी के दौरान अदरक के बीच छिपे दो कुंतल से ज्यादा गांजे को पकड़ लिया। साथ ही दो तस्कर भी दबोच लिए। गांजे की क़ीमत लगभग एक करोड़ रूपये आँकी गयी है। यह गांजा छत्तीसगढ़ से आगरा ले जाया जा रहा था।
बताया गया है कि नारकोटिक्स टीम प्रभारी चंदन पांडे को मुखबिर से सूचना मिली कि गांजे की खेप झाँसी के रास्ते आगरा जा रही है। जिसके चलते बबीना टोल प्लाजा के पहले टीम ने ट्रक को रोका, जो छत्तीसगढ़ से आगरा जा रहा था। जिसमें अदरक लदा हुआ था। जिसके बीच में गांजे की तस्करी की जा रही थी। तलाशी के दौरान टीम ने दो कुंतल दो किलो गांजा बरामद किया। जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ के ऊपर बताई गई है। टीम ने ट्रक के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।