भावनपुर स्तिथ दतावली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बारात में शामिल होने आयी एक ढाई वर्षीय बच्ची का शव शमशान में निर्वस्त्र पड़ा मिला।
Updated Date
गाजियाबाद। भावनपुर स्तिथ दतावली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बारात में शामिल होने आयी एक ढाई वर्षीय बच्ची का शव शमशान में निर्वस्त्र पड़ा मिला। बच्ची के शरीर पर चाकुओ के कई निशान भी दिखाई दिए जिसके बाद लोगो ने पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर फोरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया।
मामा की शादी में पिता संग शामिल होने आयी थी बच्ची
गाजियाबाद के साहनी चुंगी निवासी अनिल अपने परिवार संग साले की शादी में शामिल होने लोहियानगर के फतेउल्लाहपुर आये थे जहाँ से साले चमन की बारात सोमवार को भावनपुर थाने के दतावली गांव निवासी शिवकुमार के घर जानी थी बारात में अनिल की ढाई साल की बच्ची भी उसके साथ गयी हुई थी। अनिल वहाँ किसी काम में व्यस्त हो गए जिस पर बच्ची अकेले इधर उधर घूमने लगी कुछ देर बाद जब अनिल ने बच्ची की तलाश की तो वह वहाँ नहीं मिली जिसपर शादी समारोह में हड़कंप मच गया सभी ने बच्ची की तलाश करनी चालू कर दी लेकिन वह वहाँ कही नहीं मिली।
शमशान में निर्वस्त्र पड़ा मिला बच्ची का शव
ग्रामीणों ने बच्ची के न मिलने पर पूरे गांव में उसकी तलाश चालू कर दी तभी गांव के शमशान में ही एक बच्ची का निर्वस्त्र शव पड़ा मिला जिस पर ग्रामीणों ने बारातियों को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे अनिल अपनी बच्ची को देखते ही बिलख पड़े तब तक ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर वहाँ पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर फोरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया।