यूपी के मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत गांव राल में छटीकरा राधाकुंड मार्ग पर स्थित सिवाय रेस्टोरेंट पर बीती रात अज्ञात बाइक सवारों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से दहशत फैल गई।
Updated Date
मथुरा। यूपी के मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत गांव राल में छटीकरा राधाकुंड मार्ग पर स्थित सिवाय रेस्टोरेंट पर बीती रात अज्ञात बाइक सवारों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से दहशत फैल गई। गोली लगने से होटल के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए है। घटना होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसमें बाइक सवार दो युवक फायर झोंककर भागते देखे जा रहे है।
इस संबंध में होटल मालिक नेअज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि शिवाय रेस्टोरेंट पर अज्ञात लोगों के द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। होटल मालिक के द्वारा तहरीर दी गई है।सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियो की तलाश की जा रही है।