यूपी के हाथरस जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में हाथरस रोड पर बढार चौराहे पर एक ट्रक ने गाय को बचाने के चक्कर में एक बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक आगरा से हाथरस आ रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई।
Updated Date
हाथरस। यूपी के हाथरस जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में हाथरस रोड पर बढार चौराहे पर एक ट्रक ने गाय को बचाने के चक्कर में एक बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक आगरा से हाथरस आ रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई।
कुछ लोग उसे सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी ले गए। वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया। हाथरस के गांव कलवारी निवासी 28 वर्षीय अशरफ पुत्र नसीम आगरा से अपनी बहन के घर से वापस अपने घर लौट रहा था। वह एक ऑटो एजेंसी में काम करता था। इसी दौरान एक गाय को बचाने के चक्कर में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में हाथरस रोड पर बढार चौराहे के निकट उसकी बाइक में टक्कर मार दी। घटनास्थल पर भीड़ लग गई। कुछ लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी लेकर पहुंचे। वहां पर भी इस युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर उसके परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। परिवार में कोहराम मच गया।