उमेश पाल हत्याकांड के बाद देश में जगह-जगह छिपता फिर रहा गुड्डू मुस्लिम कुछ दिनों तक कौशांबी में भी छिपा था।
Updated Date
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के बाद देश में जगह-जगह छिपता फिर रहा गुड्डू मुस्लिम कुछ दिनों तक कौशांबी में भी छिपा था। घटना के बाद पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश कर रही है। गुड्डू मुस्लिम पुलिस को चकमा देकर अतीक के बेहद करीबी के कौशांबी के अवधन गांव में बने फार्म हाउस पर कई दिनों तक रुका था।
पुलिस के मुताबिक शमीम और नसीम दोनों सगे भाई हैं। गुड्डू को पनाह देने में पड़ोस के गांव का एक प्रधान भी शामिल था। यह भी बताया जा रहा है कि इसी जगह राजू पाल मर्डर केस में 18 सालों तक फरार आरोपी अब्दुल कवि ने गुड्डू मुस्लिम को असलहा भी मुहैया कराया था।
छापेमारी से पहले ही गुड्डू मुस्लिम फरार हो गया
बाद में पुलिस और पीएसी ने यहां छापेमारी की थी। जहां से असलहा बरामद किया गया था। हालांकि पुलिस की छापेमारी से पहले ही गुड्डू मुस्लिम यहां से भाग गया था। पुलिस की छापेमारी के बाद से फार्म हाउस का मालिक शमीम और नसीम भी फरार है।