Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. नितिन गडकरी के चैलेंज पर भाजपा सांसद ने घटाया 32 किलो वजन,मिला 2300 करोड़ का ‘तोहफा’

नितिन गडकरी के चैलेंज पर भाजपा सांसद ने घटाया 32 किलो वजन,मिला 2300 करोड़ का ‘तोहफा’

अनिल फिजोरिया ने कहा, मैं वजन घटाने के बाद नितिन गडकरी से मिला और उन्हें इस बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए. वादे के तौर पर, उन्होंने उज्जैन के लिए 2300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मध्य प्रदेश के उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए 32 किलो वजन कम कर लिया है. उन्हें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रति किलो वजन घटाने पर क्षेत्र के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपए देने का वादा किया था. बीजेपी सांसद फिरोजिया ने कहा, ‘मैंने चुनौती को स्वीकार किया और लगभग 32 किलो वजन कम कर लिया है.

पढ़ें :- पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार दिखे बाघ के शावक: मध्यप्रदेश में वन्यजीव संरक्षण की बड़ी सफलता

फरवरी में केंद्रीय मंत्री ने दिया था अनिल फिरोजिया को चैलेंज

इसी साल फरवरी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद अनिल फिरोजिया से मंच पर यह वादा किया था कि फिरोजिया के घटाए प्रति किलो वजन पर 1000 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे.गडकरी ने 23 फरवरी 2022 को फिरोजिया को चैलेंज दिया था उस समय उनका वजह 130 किलो था. जून तक बीजेपी सांसद ने अपना 15 किलो वजह कम कर लिया था. और अक्टूबर तक कुल 32 किलो वजह कम हो गया. अनिल फिरोजिया के मुताबिक, इस वक्त उनका वजन 98 किलो का है.

वजन घटाने के लिए क्या-क्या किया?

फिरोजिया ने वजन घटाने के लिए क्या-क्या किया, इसके बारे में भी उन्होंने बात की. सांसद ने कहा, ‘मैं सुबह 5.30 बजे जाग जाता हूं और फिर मॉर्निंग वॉक पर जाता हूं. मॉर्निंग वॉक में रनिंग, एक्सरसाइज और योग शामिल है. मैं आयुर्वेदिक डाइट चार्ट फॉलो करता हूं. मैं हल्का नाश्ता लेता हूं. लंच और डिनर में सलाद, हरी सब्जियां, मिक्स अनाज की एक रोटी शामिल होती है. कभी-कभी मैं गाजर का सूप और ड्राय फ्रूट्स भी खा लेता हूं.’

पढ़ें :- मध्य प्रदेश में किसान की फसल बचाने की जद्दोजहद, बारिश में वायरल हुआ वीडियो, फिर आई मंत्री की कॉल

अनिल फिजोरिया ने कहा, ‘मैं वजन घटाने के बाद नितिन गडकरी से मिला और उन्हें इस बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए. वादे के तौर पर, उन्होंने उज्जैन के लिए 2300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है.’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com