यूपी के फिरोजाबाद जिले में ट्रेन की चपेट में आकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। रवि बानो (20) व गुजरा बानो (22) दोनों बहनें घास लेकर रेलवे टैक पार कर रही थी।
Updated Date
फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में ट्रेन की चपेट में आकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। रवि बानो (20) व गुजरा बानो (22) दोनों बहनें घास लेकर रेलवे टैक पार कर रही थी।
इस दौरान अचानक शिकोहाबाद की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में दोनों बहनें आ गईं। जिससे दोनों की मौत हो गई। दो सगी बहनों की मौत से परिवार में कोहाराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसा अराव थाना क्षेत्र के कपरावली अंडरपास की है।