यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई। थाना सरपतहां व कोतवाली शाहगंज की संयुक्त टीम द्वारा दो इनामियां अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर किया। घटना में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Updated Date
जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई। थाना सरपतहां व कोतवाली शाहगंज की संयुक्त टीम द्वारा दो इनामियां अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर किया। घटना में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, नकद बरामद करते हुए मामले की जांच में जुट गई है। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सरपतहां व थानाध्यक्ष शाहगंज मय हमराह के द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान एक अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी को शुक्रवार रात सरपतहा के गुड़बड़ी चौराहे से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
बदमाश का दूसरा साथी को खुटहन व खेतासराय की संयुक्त टीम ने भी मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। घटना में दोनों अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस व नगद बरामद हुआ है।