यूपी के रायबरेली जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बाइकसवार दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक कार्तिक पूर्णिमा पर डलमऊ घाट से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। मृतकों में एक की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी। घटना डीह थाना इलाके के दोस्तपुर बूढ़न गांव की है।
Updated Date
रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बाइकसवार दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक कार्तिक पूर्णिमा पर डलमऊ घाट से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। मृतकों में एक की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी। घटना डीह थाना इलाके के दोस्तपुर बूढ़न गांव की है।
यहां के रहने वाले लकी पाल और शुभम साहू गंगा स्नान करने बाइक से डलमऊ घाट गए थे। वापसी में गांव के पास ही टैंकर की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर गांव का ही एक अन्य बच्चा भी सवार था, जिसे मामूली चोट आई है। मृतकों में एक लकी पाल का विवाह कुछ दिन पहले ही हुआ था।