संगरूर जेल में कैदियों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। लड़ाई में दो कैदियों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल हो गए। दोनों कैदियों की हालत गंभीर देखते हुए पटियाला रेफर कर दिया गया है। अस्पताल के डॉक्टर करनदीप काहेल ने बताया कि हमारे पास जिला जेल में तैनात डॉक्टर चार कैदियों को लेकर आए थे।
Updated Date
संगरूर। संगरूर जेल में कैदियों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। लड़ाई में दो कैदियों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल हो गए। दोनों कैदियों की हालत गंभीर देखते हुए पटियाला रेफर कर दिया गया है। अस्पताल के डॉक्टर करनदीप काहेल ने बताया कि हमारे पास जिला जेल में तैनात डॉक्टर चार कैदियों को लेकर आए थे।
जिनमें से दो कैदी हर्ष और धर्मेंद्र की मौत हो चुकी थी। जबकि दो कैदी गगनदीप सिंह और मोहम्मद शाहबाज को शरीर पर गंभीर चोटें होने के चलते पटियाला रेफर कर दिया गया। आखिर जेल में कैदी किस बात को लेकर आपस में भिड़े। लड़ाई का क्या कारण है। इस घटना की जांच जेल प्रशासन कर रहा है। पुलिस भी इस पूरे मामले में जांच कर रही है।