यूपी के अलीगढ़ जिले में सरकारी पानी के टैंकर के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। खेरेश्वर NH-91 रिंग रोड पर पानी से भरा ट्रॉली टैंकर पलट गया।
Updated Date
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में सरकारी पानी के टैंकर के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। खेरेश्वर NH-91 रिंग रोड पर पानी से भरा ट्रॉली टैंकर पलट गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा लोधा थाना इलाके के शेरेश्वर चौराहे के निकट NH-91 चिकावटी गांव में हुआ।