यूपी के शामली जिले में रविवार को दीवार के पास खेल रहे तीन बच्चों के ऊपर अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके नीचे दबने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
Updated Date
शामली। यूपी के शामली जिले में रविवार को दीवार के पास खेल रहे तीन बच्चों के ऊपर अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके नीचे दबने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गंगेरू रोड का है। यहां पर पड़ोस के ही रहने वाले तीन बच्चे गफ्फार (7), जोया (8) व अफसान (4) एक दीवार के पास खेल रहे थे। यह दीवार अचानक भरभरा कर तीनों बच्चों के ऊपर गिर गई, जिसके दबने से तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन तीनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक घायल गफ्फार व जोया की मौत हो चुकी थी। जबकि गंभीर रूप से घायल अफसान को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के दोनों बच्चों के शव को लेकर अपने घर चले गए।