Fire Accident In Puskar: पुष्कर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे मे झोपड़ी में भयंकर आग लगने से दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए,और दो ने भाग कर जान बचाई,यह घटना गाँव चावड़िया की है,हादसे के वक्त बच्चो के माता पिता मजदूरी करने गए थे,बताया जा रहा है कि झोपड़ी में आग चूल्हे कि चिंगारी से लगी है
Updated Date
अजमेर:पुष्कर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे मे झोपड़ी में भयंकर आग लगने से दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए,और दो ने भाग कर जान बचाई,यह घटना गाँव चावड़िया की है,हादसे के वक्त बच्चो के माता पिता मजदूरी करने गए थे,बताया जा रहा है कि झोपड़ी में आग चूल्हे कि चिंगारी से लगी है
पुष्कर के गाँव चावड़िया के रहने वाले दिनेश और उनकी पत्नी लीला अपने काम पर गए थे,घर में उनके चारो बच्चे अकेले थे,अचानक चूल्हे कि चिंगारी से झोपड़ी में भयानक आग लग गई,देखते ही देखते झोपड़ी आग का गोला बन गई,उस आग में दिनेश के दो बच्चे (दीपा 1वर्ष पूजा 3वर्ष)जिंदा जल गए गए,और दो(जितेंद्र और चंचल )ने झोपड़ी से बाहर भागकर अपनी जान बचा ली
आग को देखकर गाँव वालो ने आग को बुझाने कि कोशिश कि लेकिन वो बच्चियों को नहीं बचा पाए,गाँव वालो ने बच्चियों के शव को लेकर चिकित्सालय पहुंचे जहा पुलिस ने पंचनामा दर्ज किया,पोस्टमार्टम कर के शव को उनके माता पिता को सौप दिया गया है,पीड़ितो को मुआवजा दिलाया जाएगा जिससे परिवार को आर्थिक संबल मिल सके