यूपी के उन्नाव में दो मासूम भाइयों ने मिलकर एक भव्य राम मंदिर बनाया है। दोनों भाई इस राम मंदिर को लेकर अयोध्या गए और वहां पर इस मंदिर की पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद फिर राम के इस भव्य और आकर्षक मंदिर को लेकर उन्नाव जिला मुख्याल पहुंचे और मंदिर को उन्नाव के सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। हर कोई इस मंदिर को देख कर आनन्दित हो रहा है।
Updated Date
उन्नाव। यूपी के उन्नाव में दो मासूम भाइयों ने मिलकर एक भव्य राम मंदिर बनाया है। दोनों भाई इस राम मंदिर को लेकर अयोध्या गए और वहां पर इस मंदिर की पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद फिर राम के इस भव्य और आकर्षक मंदिर को लेकर उन्नाव जिला मुख्याल पहुंचे और मंदिर को उन्नाव के सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। हर कोई इस मंदिर को देख कर आनन्दित हो रहा है।
उन्नाव के सिटी मजिस्ट्रेट के ऑफिस की टेबल पर रखा ये राम मंदिर अयोध्या में बने राम मंदिर की तरह भव्य और विशाल है। इसे उन्नाव के सोहरामऊ के रहने वाले वाले श्यामू शुक्ला के दो बेटों दिव्यांश और श्रेयांश ने गत्ते , थर्माकोल, लाइट और पन्नी का इस्तेमाल कर भव्य राम मंदिर बनाया है। राम मंदिर को बनाने में दोनों भाइयों को 20 दिन लगे हैं।
माता-पिता से मिली मंदिर बनाने की प्रेरणा
श्रेयांश ने कहा कि इसे बनाने की प्रेरणा हमें माता-पिता से मिली। सिटी मजिस्ट्रेट अरुणमणि तिवारी ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में इस समय राम मंदिर को लेकर उत्साह है। प्रेरणा पाकर हमारे जिले उन्नाव के हसनगंज तहसील के सोहरामऊ के दो बच्चे श्रेयांश और दिव्यांश जो कक्षा आठ और पांच में पढ़ रहे हैं, उन्होंने राम मंदिर के प्रतिरूप को उतारने का प्रयास किया है। राम मंदिर अपने में बहुत ही अनूठा है। देखने से मन अभिभूत हो जा रहा है।