यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना अंतर्गत स्थित हरपुर गांव के कुंवर छपरा में पुराने मकान की छत की अचानक गिर गई। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता दोनों पुत्रों के साथ अपने पुरानी मकान की छत तोड़ रहा था।
Updated Date
कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना अंतर्गत स्थित हरपुर गांव के कुंवर छपरा में पुराने मकान की छत की अचानक गिर गई। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता दोनों पुत्रों के साथ अपने पुरानी मकान की छत तोड़ रहा था।
रामकोला थाना के हरपुर माफी गांव के कुंवर छपरा टोला निवासी शंकर मौर्य के घर के बाहर एक कमरा था, जो जर्जर हो गया था। अक्सर इस कमरे की भितरी छत टूट गिर जा रही थी। घर के मुखिया शंकर ने इस कमरे की छत को तोड़ डालना ही मुनासिब समझा। रविवार को वह अपने दोनों पुत्र प्रभु (40) व शंभू (35) को लेकर छत तोड़ने लग गया।
इस दौरान छत अचानक भरभरा उनके ऊपर गिर पड़ी। नतीजतन शंकर,प्रभु और शंभु छत के मलबे में दब गए। दुर्घटना में 35 वर्षीय शंभु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इलाज हेतु ले जाते समय प्रभु ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में घर के मुखिया शंकर की हालत नाजुक बनी हुई है।