हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरुक्षेत्र ने बाइकसवार 2 नशा तस्करों से 1.015 किलोग्राम अफ़ीम बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कुरुक्षेत्र प्रभारी इंस्पेक्टर सुखपाल चेकिंग के दौरान अरनैचा गांव बस अड्डा पर मौजूद थे।
Updated Date
कुरुक्षेत्र। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरुक्षेत्र ने बाइकसवार 2 नशा तस्करों से 1.015 किलोग्राम अफ़ीम बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कुरुक्षेत्र प्रभारी इंस्पेक्टर सुखपाल चेकिंग के दौरान अरनैचा गांव बस अड्डा पर मौजूद थे।
तभी सूचना मिली कि विजय प्रताप उर्फ दीपक पुत्र मुकेश व सचिन कुमार पुत्र धर्म सिंह वासी गांव दुल्ला खेड़ी, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) अफीम बेचने के लिए बाइक से कस्बा ढांड की तरफ से पेहवा की तरफ आ रहे हैं। सूचना पाकर यूनिट की पुलिस टीम ने नाकेबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो लड़के मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए।
पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया तो उप निरीक्षक ने साथी कर्मचारियों की मदद से काबू किया। मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम सचिन कुमार पुत्र धर्म सिंह वासी गांव दुल्ला खेड़ी व पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम विजय प्रताप सिंह उर्फ दीपक पुत्र मुकेश वासी गांव दुल्ला खेड़ी, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) बतलाया। दोनों के बीच रखे बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर से अफीम बरामद हुई। जिसका वजन 1 किलो 0.15 ग्राम था।