छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने लाखों के कबाड़ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना माना कैम्प पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक में कुछ व्यक्ति चोरी का कबाड़ भरकर डूमरतराई की ओर से आ रहे हैं।
Updated Date
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने लाखों के कबाड़ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना माना कैम्प पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक में कुछ व्यक्ति चोरी का कबाड़ भरकर डूमरतराई की ओर से आ रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम ने उक्त ट्रक को माना मोड़ के पास रोकवाया।
ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे। एवं ट्रक में कबाड़ भरा था। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम सावन कुमार साहू एवं आकाश पाण्डेय निवासी रायपुर बताया। कबाड़ रखने व परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर दोनों नहीं दिखा सके। जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त कबाड़ स्क्रैप को चोरी का होना बताया। जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों के चोरी के कबाड़ जब्त कर लिए गए।