यूपी के अमेठी जिले में दबंगों से परेशान पीड़ित परिवार पलायन करने को मजबूर है। पुलिस प्रशासन से न्याय न मिलने पर पीड़ित ने घर बिकाऊ का पोस्टर लगा दिया है। पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि थाना और तहसील में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Updated Date
अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में दबंगों से परेशान पीड़ित परिवार पलायन करने को मजबूर है। पुलिस प्रशासन से न्याय न मिलने पर पीड़ित ने घर बिकाऊ का पोस्टर लगा दिया है। पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि थाना और तहसील में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पीड़ितों ने कहा कि दबंग खेत से आलू, सरसों उठाकर ले गए, अब गेहूं काट लेने की धमकी दे रहे हैं। जिससे परेशान पीड़ित परिवार इस प्रकार का कदम उठाने पर मजबूर है। पीड़ित ने पोस्टर में जान का खतरा भी जताया है। मामला जामों थाना क्षेत्र के शिवपुर घाटमपुर गांव का है।