यूपी के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब यहां लोहे के बड़े रिंग लेकर जा रहा ट्रॉला रेलवे पुल के नीचे फंस गया। गनीमत रही कि लोहे की रिंग फंसने के कारण रेल का पुल मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रॉला को हटाया।
Updated Date
मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब यहां लोहे के बड़े रिंग लेकर जा रहा ट्रॉला रेलवे पुल के नीचे फंस गया। गनीमत रही कि लोहे की रिंग फंसने के कारण रेल का पुल मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रॉला को हटाया।
राजस्थान से दिल्ली होते हुए चेन्नई जा रहा था ट्राला
मंगलवार को दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर लोहे की चादर की बड़ी रिंग लेकर बड़ा ट्रॉला दिल्ली की तरफ से चेन्नई जा रहा था। ट्रॉला जैसे ही अलवर पुल के नीचे पहुंचा तभी वह फंस गया। मथुरा से अलवर जाने वाले रेल ट्रैक के पुल के नीचे फंसने से मामूली रूप से पुल क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे पुल के नीचे ट्रॉला फंसने से दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर एक साइड जाम लग गया।
जाम लगने से दो किलोमीटर तक लग गई वाहनों की कतार
2 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। ट्रॉला राजस्थान से चला था जो दिल्ली से होता हुआ चेन्नई जा रहा था। अलवर पुल के नीचे पहुंचते ही तेज आवाज के साथ ट्रॉला फंस गया। MH 45 AU 2787 नंबर का ट्रॉला रेलवे पुल के नीचे फंसने से लोहे के चादर की रिंग ट्रॉला के फर्श में धंस गई। जिसकी वजह से फर्श की चादर भी फट गई।
पुल के नीचे फंसे ट्रॉला को निकालने के लिए किए गए सभी प्रयास विफल हो गए तब करीब 1 घंटे बाद पहियों की हवा कम की गई। पहियों की हवा कम करने के बाद ट्रॉला रेल पुल के नीचे से निकल सका। रेलवे पुल के नीचे ट्रॉला फंसने की सूचना मिलते ही आरपीएफ सहित रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ कर्मी ने बताया कि ट्रॉला ने 7 मीटर ऊंचा ओवरहेड एंगल तो क्रॉस कर लिया लेकिन पुल के नीचे फंस गया।