Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिम्पल यादव के महाकुम्भ में मिस मैंनेजमेंटस वाले बयान पर परिवहन मंत्री का पलटवार, दिया ये बड़ा बयान

डिम्पल यादव के महाकुम्भ में मिस मैंनेजमेंटस वाले बयान पर परिवहन मंत्री का पलटवार, दिया ये बड़ा बयान

सपा सांसद डिम्पल यादव के महाकुम्भ में मिस मैंनेजमेंटस से लोगों को परेशानी हो रही है पर यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि कुम्भ में बहुत दिव्य व्यवस्था की गई है ये सही है

By up bureau 

Updated Date

बलिया। सपा सांसद डिम्पल यादव के महाकुम्भ में मिस मैंनेजमेंटस से लोगों को परेशानी हो रही है पर यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि कुम्भ में बहुत दिव्य व्यवस्था की गई है ये सही है कि अनुमान से ज्यादा लोग आ रहे हैं और इसलिए थोड़ी सी ट्रैफ़िक की समस्या आ रही है। कई प्रांतों से हजारों की संख्या में बसें आ रही है तो इसलिए जो लोग कुम्भ में आ रहे है वो अयोध्या भी जा रहे है काशी भी जा रहे हैं। तो जो अयोध्या की कैपिसीटी है काशी की कैपिसीटी है उतनी नहीं है। अब यदि काशी की पंद्रह लाख की कैपिसीटी है वहां तीस लाख लोग पहुँच जा रहे हैं। अयोध्या में इसी तरह से हो रहा है तो लोगों को थोड़ी दिक्कत हो रही है और उसके लिए मुख्यमंत्री जी स्वयं इस व्यवस्था को देख रहे हैं। इन लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है कि जो दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है और इतनी दिव्यता के साथ हो रहा है ये लोग जब सरकार में थे तो सैफई में महोत्सव कराते थे। उसमे बम्बई के कलाकारों को बुलाते थे। अब एक अच्छा और इतना बड़ा आयोजन हो रहा है तो इसमे सबको सहयोग करना चाहिए। क्योंकि भारत कि संस्कृति को पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है। इन लोगों को भारतीय स्वाभिमान से कोई लेना देना नहीं है।

पढ़ें :- UP सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार पर चले पत्थर

अखिलेश यादव का बयान कि यह डबल इंजन नहीं डबल ब्लंडर की सरकार है पर दया शंकर सिंह ने कहा कि जिस दिन से कुम्भ प्रारम्भ हुआ है वो इस दिन से बोल रहे हैं। ये लोग उस दिन का इंतजार कर रहे हैं कि कुछ गलत हो जाय और हमकों बोलने का अवसर मिले। ये लोग कभी अच्छा के लिए एक शब्द बोले हैं तो बताइये। जब से कुम्भ चल रहा है ये लोग गलत ही बोल रहे हैं। उसमे सबको सहयोग करना चाहिए।

पढ़ें :- शिक्षक की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर मायावती ने किया पोस्ट, कहा- ”सरकार ने किया जल्दबाजी में फैसला”
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com