यूपी में लखनऊ रोड पर गढ़ी जिन्दौर के पास गुरुवार (18 मई) की रात हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Updated Date
हरदोई। यूपी में लखनऊ रोड पर गढ़ी जिन्दौर के पास गुरुवार (18 मई) की रात हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कार से लखनऊ से अपने घर सण्डीला लौट रहे थे।
हरदोई जिले के सण्डीला निवासी टिम्बर व्यवसायी के दो बेटे अपनी-अपनी पत्नियों और दो बच्चों के साथ 18 मई की रात लखनऊ से लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में गढ़ी जिन्दौर के पास डीसीएम ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बहुओं और दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बेटे बुरी तरह ज़ख्मी हो गए।
सण्डीला लौटते समय डीसीएम ने कार में मारी टक्कर
सण्डीला कस्बे के मोहल्ला जोशियाना निवासी असलम टिम्बर व्यवसायी हैं। हरदोई-लखनऊ रोड पर सण्डीला चौराहे पर उनका नया मकान है। 18 मई की रात क़रीब 11 बजे असलम के दोनों बेटे कार से अपनी-अपनी पत्नियों के साथ लखनऊ से घर संडीला लौट रहे थे। साथ में असलम की एक पोती और एक नातिन भी थी। इसी दौरान गढ़ी जिन्दौर के पास सामने से आ रही डीसीएम ने कार में ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे देवरानी-जेठानी के अलावा दोनों बच्चों की मौत हो गई। जबकि दोनों भाई बुरी तरह ज़ख्मी हो गए।
शुक्रवार को जब चारों शवों को सण्डीला लाया गया, तो वहां कोहराम मच गया। दोपहर को एक घर से एक साथ 4 जनाज़े निकाले गए तो उसे देखने वाली हर आंख बरस पड़ी। मृतकों में समीना पत्नी फैहद, आफिया (2.5) वर्ष पुत्री फैहद, फ़ातिमा (21 वर्ष) पत्नी अमन, अब्दुल रहमान (8 वर्ष) पुत्र आमिर शामिल हैं।