यूपी के बलिया जिले में रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को बिहार के देवी मंदिरों का दर्शन-पूजन करने जा रहे श्रद्धालुओं की जीप पलट गई। हादसे में तीन की मौत हो गई। जीप गंगा उस पार नियाजीपुर मोहन के डेरा के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।
Updated Date
बलिया। यूपी के बलिया जिले में रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को बिहार के देवी मंदिरों का दर्शन-पूजन करने जा रहे श्रद्धालुओं की जीप पलट गई। हादसे में तीन की मौत हो गई। जीप गंगा उस पार नियाजीपुर मोहन के डेरा के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।
जिसमें बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ मोहल्ला निवासी मां-बेटी समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया। बता दें कि बेदुआ निवासी मोती लाल अपने परिवार के साथ रामनवमी पर बिहार के ब्रह्मपुर डुमरांव स्थित प्रमुख मंदिरों का दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
जीप जैसे ही गंगा उस पार मोहन के डेरा के पास पहुंची कि अचानक असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें माधुरी देवी, पत्नी मोती लाल वर्मा, रीना वर्मा पुत्री मोतीलाल वर्मा व पोती डिंपी की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर, जीप पलटने के बाद चालक फरार हो गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।