टिकरापारा थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सोने की चेन और वाहन भी बरामद हुआ है।
Updated Date
रायपुर। टिकरापारा थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सोने की चेन और वाहन भी बरामद हुआ है। मालूम हो कि पीड़ित योगेश कुमार साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कसारीडीह आजाद चौंक दुर्ग में रहता है तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय जोरा रायपुर में पढ़ाई कर रहा है। 11 मई को अपने साथी के साथ वापस इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय जोरा जा रहा था।
इस दौरान रात में इंदिरा चौंक बसंत किराना स्टोर के पास सफेद रंग की स्कूटी में सवार दो व्यक्ति आए और मारपीट कर गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। जिस पर अज्ञात अरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में केस दर्ज किया गया।
जांच में टीम के सदस्यों ने टिकरापारा निवासी डोमार पाल को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथी मोहम्मद समीम, मोहम्मद अहमद तथा शाहरूख खान के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
एक अन्य आरोपी शाहरूख खान फरार
जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन बरामद किया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी शाहरूख खान फरार है।