यूपी की राजधानी लखनऊ में कार्य में लापरवाही के आरोप में PAC के तीन जवानों को निलंबित कर दिया गया। बताया जाता है कि बैरक में दवाएं व इंजेक्शन मिली थीं। दो सिपाहियों ने युवक को चारबाग से अगवा कर काफी पीटा था।
Updated Date
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में कार्य में लापरवाही के आरोप में PAC के तीन जवानों को निलंबित कर दिया गया। बताया जाता है कि बैरक में दवाएं व इंजेक्शन मिली थीं। दो सिपाहियों ने युवक को चारबाग से अगवा कर काफी पीटा था।
घटना 13 अप्रैल की रात की है। जहां बैरक में युवक को जमकर पीटा गया था। इस घटना में परिजनों ने महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस दौरान ड्यूटी पर तीन जवान तैनात थे। जांच के बाद PAC गेट पर तैनात जवानों को निलंबित कर दिया गया।