यूपी की वाराणसी में नौकरी की चाह में युवती ने तीन लाख 70 हजार गंवा दिए। पीड़िता नौकरी की तैयारी कर रही थी।
Updated Date
वाराणसी। यूपी की वाराणसी में नौकरी की चाह में युवती ने तीन लाख 70 हजार गंवा दिए। पीड़िता नौकरी की तैयारी कर रही थी।इस दौरान उसकी मुलाकात अनुराग पांडेय नाम के युवक से हुई। उसने केंद्रीय विद्यालय में नौकरी का झांसा दिया और तीन लाख 70 हजार रुपए ऐंठ लिए।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चुनार थाना क्षेत्र के चेरा के पूरा की रहने वाली पीड़िता अर्चना मौर्य का आरोप है कि संकट मोचन के पीछे गली में किराए पर रह कर तैयारी कर रही थी। इस दौरान बगल के कमरे में रहने वाले अनुराग पांडेय ने केंद्रीय विद्यालय में जेएसए के पद पर वैकेंसी निकलने के बारे में जानकारी दी।
पैसा लेने के बाद आरोपित ने बंद कर दिया अपना मोबाइल
अर्चना ने फार्म भरा और परीक्षा भी दी। परीक्षा देने के बाद आरोपित उससे मिला और एक लाख 20 हजार लिया। कुछ दिन बीतने के बाद फाइनल रिजल्ट आने की बात कर 20 अप्रैल को ढाई लाख और ले लिया। पैसा लेने के बाद आरोपित ने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
इधर वैकेंसी का रिजल्ट आने के बाद नौकरी नहीं मिलने पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत कर आरोपित के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराई है। आरोपित मूलरूप से गाजीपुर जिले के सहादतपुर का रहने वाला है और सामनेघाट में मकान बनवा कर परिवार के साथ रहता है।