यूपी के हमीरपुर जिले में गांव के तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चे नहाने गए थे। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Updated Date
हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में गांव के तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चे नहाने गए थे। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बिवांर थाना क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा हनुमान मंदिर के पास स्थित देवी तालाब पर सोमवार दोपहर करीब एक बजे तीन बच्चे मोहित वर्मा (12) पुत्र नन्नू वर्मा, विक्की श्रीवास (13) पुत्र भगवानदीन और दीपांशु वर्मा (10) पुत्र धापू चंद्र नहाने गए थे। नहाते समय तीनों गहरे पानी में डूब गए। बिवांर थाना प्रभारी राकेश कुमार सरोज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद तालाब के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।