व्यापारी को फोन द्वारा धमकी भरे मैसेज भेजकर बेटे की सलामती के लिए 20 लाख रुपए मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों कोतवाली नगर के खत्रीपुरा निवासी व्यापारी जाने आलम अंसारी को फोन द्वारा मैसेज कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी। साथ ही साथ पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
Updated Date
बहराइच। व्यापारी को फोन द्वारा धमकी भरे मैसेज भेजकर बेटे की सलामती के लिए 20 लाख रुपए मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों कोतवाली नगर के खत्रीपुरा निवासी व्यापारी जाने आलम अंसारी को फोन द्वारा मैसेज कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी। साथ ही साथ पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
जिस पर व्यापारी द्वारा कोतवाली नगर में दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी नगर मनोज कुमार पाण्डेय, प्रभारी साइबर थाना संतोष कुमार सिंह व सर्विलांस सेल की जांच में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में गुलफाम पुत्र नैयाब निवासी मोहल्ला सलारगंज (पानी टंकी के पास) थाना दरगाह शरीफ, रूस्तम उर्फ मो. असलम उर्फ अशरफ पुत्र इबरार खां निवासी मीरपुर कस्बा थाना रामगाव व अनवार पुत्र चुनान निवासी नाजिरपुरा थाना कोतवाली नगर शामिल है।