जिला मुख्यालय के चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में पुलिस ने बुधवार को बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मामले से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मामले से जुड़े 4 आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार अभी तक 4 पीड़ितों ने मामले की शिकायत की है, जिसमें आरोपियों ने भयादोहन कर 41 लाख की वसूली अभी तक की है।
Updated Date
बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय के चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में पुलिस ने बुधवार को बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मामले से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मामले से जुड़े 4 आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार अभी तक 4 पीड़ितों ने मामले की शिकायत की है, जिसमें आरोपियों ने भयादोहन कर 41 लाख की वसूली अभी तक की है।
पुलिस की जांच जारी है जिसमें आगे और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। जांच में यह तथ्य सामने आया कि मुख्य सरगना मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया, दुर्गा टंडन, पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिरीष पांडे, अधिवक्ता महान मिश्रा, रवीना टंडन, आशीष शुक्ला, पुष्पमाला फेकर, हीराकली बंजारे व अन्य आरोपियों द्वारा महिलाओं को पीड़ितों के घर में भेजा जाता था।
इसके पश्चात पीड़ितों द्वारा बिना कोई अपराध किये, उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर, दबावपूर्वक, आपराधिक षड्यंत्र करते हुए मोटी रकम उगाही की जाती थी। ऐसे मामले संज्ञान में आने पर जांच कर अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना की गई। जिसमें वकील महान मिश्रा को गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की है जिसमें दुर्गा टंडन, रवीना टंडन व प्रत्युष उर्फ मोंटी मरईया के नाम शामिल हैं। मामले में अभी तक 04 पीड़ितों से भयादोहन कर लगभग 41 लाख रुपए की वसूली किए जाने की जानकारी पुलिस को मिली है। अभी 4 आरोपी फरार हैं। पुलिस की जांच जारी है।