वाराणसी साइबर क्राइम की पुलिस ने शुक्रवार को साइबर अपराधों का कई मामलों का खुलासा किया इस दौरान प्रमुख रूप से एशियन पेंट्स के डीलरशिप दिलाने के नाम पर₹1200000 का साइबर फ्रॉड करने वाले अंतर राज्य सरगना
Updated Date
वाराणसी। वाराणसी साइबर क्राइम की पुलिस ने शुक्रवार को साइबर अपराधों का कई मामलों का खुलासा किया इस दौरान प्रमुख रूप से एशियन पेंट्स के डीलरशिप दिलाने के नाम पर₹1200000 का साइबर फ्रॉड करने वाले अंतर राज्य सरगना के साथ तीन साथियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से मोबाइल लैपटॉप नगरी आदि सामान बरामद हुए हैं । पुलिस ने बताया कि मामले के खुलासा करने के लिए दो टीमों का गठन किया गया था जिसमें 10-10 की संख्या में दो टीम शामिल थी पुलिस ने अपराधियों को नालंदा बिहार से गिरफ्तार किया है।
वाराणसी के पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में साइबर क्राइम एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि यह तीनों अभियुक्त एशियन पेंट्स की फर्जी वेबसाइट बनाकर उसमें जीएसटी एवं लोगों का प्रयोग कर लोगों को डीलरशिप देने के नाम पर पूरे भारत में लोगों को साइबर क्राइम का शिकार बना रहे थे । इसी के साथ वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के सिद्धगिरी बाग निवासी सिद्धार्थ सिंह के साथ इन्होंने कूटरचित एवं फर्जी एशियन पेंट्स लिमिटेड कंफर्मेशन लेटर देकर धोखे से लगभग 12 लाख रुपए का साइबर क्राइम धोखाधड़ी कर लिया था। जिस पर पुलिस ने आईटी एक्ट एवं 420 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही थी जिनको बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया गया है।
एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट एवं बल्क सीमेंट की फर्जी वेबसाइट बनाकर करते थे धोखाधड़ीपुलिस ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ पर अभियुक्त विश्वास कुमार द्वारा बताया गया कि वह कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया हुआ है, वह डिजिटल वेब क्रिएटर है। वेबसाइट तथा तमाम एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाना जानता है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर अपराधियों के संपर्क में था। वह एशियन पेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, बल्क सीमेंट आदि कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाया हुआ है। साइबर अपराधियों को फर्जी फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने के लिए वेबसाइट उपलब्ध कराने का काम करता था उसका कंट्रोल अपने पास रखता था गूगल के माध्यम से वेबसाइट पर ऐड लगाकर साइबर अपराधियों का भारी मात्रा में पैसा लेता था।