महोबा में बढ़ती ठंड के साथ चोरों का आतंक भी बढ़ गया है। शहर में रिटायर्ड फौजी के घर में 1 घंटे के अंदर तकरीबन 25 लाख रुपए की चोरी का बड़ा मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया।
Updated Date
महोबा। महोबा में बढ़ती ठंड के साथ चोरों का आतंक भी बढ़ गया है। शहर में रिटायर्ड फौजी के घर में 1 घंटे के अंदर तकरीबन 25 लाख रुपए की चोरी का बड़ा मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया। 1 घंटे के अंदर अज्ञात चोरों ने घर में रखी तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए की नगदी सहित लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण और लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ-साथ 60 कारतूस चुराकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए इस बड़ी चोरी के खुलासे के लिए एसओजी,सर्विलांस सहित पांच टीमों का गठन कर दिया है, जबकि इस चोरी की बड़ी वारदात से इलाके के लोग हैरत में है।
दरअसल आपको बता दें कि चोरी की बड़ी वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यशोदा नगर की है। जहां लोकेंद्र मिश्रा नामक रिटायर्ड फौजी के घर में बीती रात चोरी की वारदात घटित हो गई। बताया जाता है कि लोकेंद्र मिश्रा शहर में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे और जब वापस आकर देखा तो गेट का ताला टूटा हुआ था तो वही मकान के अंदर भी ताले टूटे हुए थे। लोकेंद्र मिश्रा बताते हैं कि चोरी की वारदात रविवार रात की है। जब रात 10:10 बजे पर वह अपने घर से विवाह समारोह में चले गए और जब 11:10 बजे पर वापस लौटे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के अंदर चोरों ने 1 घंटे के अंदर तकरीबन 25 लाख रुपए की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। पीड़ित रिटायर्ड फौजी लोकेंद्र मिश्रा बताते हैं कि घर के अंदर रखी उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर सहित 60 कारतूस भी चोर ले गए। इसके अलावा साढ़े 3 लाख रुपए की नगदी और सोने-चांदी के आभूषणों पर भी अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की माने तो 200 ग्राम सोने के आभूषण और 550 ग्राम चांदी के आभूषण चोर ले गए हैं।
इस बड़ी चोरी से इलाके के लोग दहशत में है। सिर्फ 1 घंटे के अंदर हैरत में डालने वाली चोरी को अज्ञात चोरों ने अंजाम दे डाला और बड़ी ही आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार भी हो गए। चोरी की बड़ी वारदात की सूचना पर सीओ सिटी दीपक दुबे सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। जहां मकान के अंदर चोरी की वारदात को लेकर गहनता से जांच की गई और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि रिटायर्ड फौजी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस चोरी के अनावरण के लिए एसओजी,सर्विलांस सहित पांच टीमों का गठन कर दिया गया। पुलिस ने जल्द से जल्द चोरी के खुलासे का दावा किया है।
बहरहाल भले ही पुलिस इस बड़ी चोरी की वारदात के जल्द खुलासे का दावा कर रही हो लेकिन इतना तो तय है कि बढ़ती ठंड के बीच चोरों का आतंक बढ़ गया है। 1 घंटे के अंदर हुई लाखों की छोटी शहर में चर्चा का विषय बनी है।