अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के रामघाट रोड स्थित DPS स्कूल के सामने तालानगरी में एक कार के भीतर पूर्व प्रधान के बेटे का गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया। कार में एक अवैध पिस्टल भी मिली है।
Updated Date
अलीगढ़। अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के रामघाट रोड स्थित DPS स्कूल के सामने तालानगरी में एक कार के भीतर पूर्व प्रधान के बेटे का गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया। कार में एक अवैध पिस्टल भी मिली है। गोली युवक के सीने में लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकराबाद के पूर्व प्रधान राजू यादव का बेटा समीर यादव परिवार के साथ शहर की काबेरी वाटिका कॉलोनी में रहता था। सोमवार सुबह तड़के लोगों ने देखा कि एक कार DPS स्कूल के सामने रोड से थोड़ी अंदर खड़ी हुई है। उसमें झाँककर देखा तो एक युवक का शव ड्राइविंग सीट पर पड़ा था। जिसके सीने में गोली थी। सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर मिली तो मौके पर इलाका पुलिस फ़ॉरेंसिक टीम के साथ पहुँची और तफ्तीश शुरू कर दी। कार के गेट खोलकर शव कब्जे में लिया, तो वहीं कार में से एक पिस्टल बरामद हुई।
ब्रेकिंग अलीगढ़
कार के भीतर गोली लगा युवक का शव मिलने से सनसनी
कार के भीतर एक पिस्टल भी मिली
सूचना के बाद इलाका पुलिस FSL टीम के साथ पहुँची
पढ़ें :- नियम विरुद्ध लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे 2 महिलाओं सहित 5 लोगों पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइबिल और धार्मिक पुस्तकें बरामद
मौके पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी
म्रतक युवक की शिनाख्त 22 वर्षीय समीर यादव के रूप में हुई
अकराबाद के पूर्व प्रधान राजू यादव… pic.twitter.com/HVc1KN87ub
— India Voice (@indiavoicenews) January 27, 2025
घटना पर जानकारी देते हुए मृतक समीर के पिता अकराबाद के पूर्व प्रधान राजू यादव व सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया है कि समीर एक दिन पहले शाम को जिम करने के लिए कार द्वारा किशनपुर की कहकर निकला था। लौटकर वापस ना आया तो काफी फोन कॉल मिलाए, लेकिन कोई जवाब ना मिला। इधर-उधर काफी तलाश की कोई सुराग नहीं मिला। सुबह तड़के ताला नगरी में कार के भीतर शव मिलने की सूचना पुलिस द्वारा मिली। मौके पर जाकर देखा तो शव समीर का था। गोली सीने में कगी थी। परिवार ने किसी भी प्रकार की दुश्मनी से इनकार किया है। अब यह सुसाइड है या कोई अनहोनी यह जांच का विषय बताया जा रहा है।
इधर, क्षेत्राधिकारी तृतीय अभय कुमार पांडेय ने जारी की हुई वीडियो बाइट में बताया है कि क्वार्सी थाना इलाके के ताला नगरी रामघाट रोड पर कार में एक डेड बॉडी मिली। जिसके सीने में गोली लगी है। मौके से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है। मौके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हर पहलू पर जाँच की जा ही है।