Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विधायक ने अन्नदाताओं को‌ दिया प्याज का नि:शुल्क बीज किसानों के खिले चेहरे

विधायक ने अन्नदाताओं को‌ दिया प्याज का नि:शुल्क बीज किसानों के खिले चेहरे

विकास खण्ड बल्दीराय के पारा बाजार में उद्यान विभाग सुल्तानपुर द्वारा आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में उद्यान विभाग में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत पंजीकृत कृषकों को निःशुल्क खरीफ प्याज बीज वितरण किया गया।

By up bureau 

Updated Date

सुल्तानपुर। विकास खण्ड बल्दीराय के पारा बाजार में उद्यान विभाग सुल्तानपुर द्वारा आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में उद्यान विभाग में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत पंजीकृत कृषकों को निःशुल्क खरीफ प्याज बीज वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान द्वारा श्रीपाल पासी,सोहराब खान,ईशा खान,सोहेल खान, राकेश यादव,बृजेश यादव,जगन्नाथ यादव,तनवीर आलम,रमेश,तायूब,मोहम्मद सम्मू, रमेश यादव,त्रिजोगी मौर्य, जय बहादुर अकबर अली,रहमान हाजी लेखपाल रहमुद्दीन,विपिन देहाती आदि सैकडो कृषकों को निःशुल्क खरीफ प्याज बीज वितरित किया गया। नि:शुल्क बीज पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। अपर जिला उद्यान अधिकारी पवन सिंह ने किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।और आये हुए सभी किसानों को खरीफ प्याज की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में सुमित सिंह, मोहन तिवारी,मनीष पाठक,अभय सिंह,मकबूल,गुड्डू,शकील अहमद आदि मौजूद।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com