‘द केरल स्टोरी’ की चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया जा रहा है।
Updated Date
मुंबई। देश में इन दिनों बॉलीवुड निर्मता बिपुल अमृतलाल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया जा रहा है।
इसमें दिखाया गया है कि कैसे केरल की मासूम हिंदू लड़कियों को सुनियोजित तरीके से लव जिहाद के जाल में फंसाया जाता है और फिर उन्हें इस्लाम कबूल करवाकर आतंकवाद की आग में झोंक दिया जाता है। इस फिल्म को लेकर कुछ लोग आपत्ति जता रहें हैं तो कुछ इसे एजेंडा बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसकी तुलना ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कर रहे हैं। ये मामला कोर्ट भी पहुंचा जहां कांग्रेस से लेकर वाम दलों ने इसे बैन करने की मांग की।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान द केरला स्टोरी का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म केरला स्टोरी की इन दिनों काफी चर्चा है।
कहते हैं कि केरला स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है।देश का इतना खूबसूरत राज्य जहां के लोग इतने प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक में द केरल स्टोरी फिल्म पर कांग्रेस पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि एक नई फिल्म द केरल स्टोरी कई चीजों का खुलासा करती है। जब बीबीसी ने पीएम मोदी पर झूठे दावे करने वाली फिल्म बनाई थी तो कांग्रेस इसके पक्ष में थी। लेकिन आज यही कांग्रेस केरल स्टोरी पर प्रतिबंध चाहती है।
मध्यप्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।शिवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह फिल्म लव जिहाद, धर्मातरण और आतंकवाद के षडयंत्र को उजागर करती है और उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए।